TOP 17 BEST SHAYARI IN HINDI FOR LOVERS ,BEST QUOTES,THOUGHT, STATUS, MESSAGE, GREETING, SMS

HI friends today we are going to showing some beautiful BEST SHAYARI IN HINDI i hope this will be helpful for you.
Best love shayari in hindi


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम ,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानता हूं सनम   ,
ये बात और है कि मुझसे कभी कहा तौ नहीं..



BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS



खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो ,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


हर हाल में जीना है मुझको
जख्मों को सीना है मुझको
क्या हुआ जो ग़म है जीवन में
ये जहर भी पीना है मुझको।


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


इजाजत ना मिली पास आने  की ,
तेरी दुनियां से मैं गुजर जाऊंगा।
हसरत दिल की दिल में रहेगी ,
मैं दो गज कफन में सिमट जाऊगा


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


तुझे पानी का चाह में ,
सारी दुनियां छोड़ चले आये।
सब कुछ हैपास तुम्हारे,
सिर्फ गम साथ चले आये


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


भले लाख कर लो कोशिश भी मगर
दिल की बात कही जायेगी मुझसे
मेरे हमदम होना जुदा भी
तेरी जुदाई सही जायेंगी मुझसे |



BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


वफा माथे पर लट लहराती है,
चूड़ी की खनक बुलाती है
रुखसारों पे है हया का पर्दा,
चाहत फिर भी उसे सताती है


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


वो देता राम रहा मुझको
जिद मैंने भी छोड़ी है
कमा कर राम की ये दौलत
यूं भर रखी तिजौरी है


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


मुबारक तुझको ये दुनिया
नहीं मुझको समझ इसकी
वो मुझको छोड़ जाता है
कद्र करता हू मै जिसका।


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS

हमसे वो रिश्ता निभाया गया
दर्द दिल का भी उनसे छुपाया गया
हम जानते थे कि वो चाहते हैं हमें
चिराग मुहब्बत का हमसे जलाया गया।

BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS

गले मिलती हुई नदियाँ गले मिलते हुए मज़हब
इलाहाबाद में कैसा नज़ारा छोड़ आए हैं


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS



तेरे अश्कों की तेरे शहर में क़ीमत नहीं लेकिन,                                                                                                               
तड़प जाएंगे घर वाले जो एक क़तरा भी देखेंगे

 BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS


मुझे अपनी वफ़ादारी पे कोई शक नहीं होता
मैं खून--दिल मिला देता हूँ जब झंडा बनाता हूँ

BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS



चाहने वालों ने कोशिश तो बहुत की लेकिन
खो गया मैं तो कोई ढूँढ पाया मुझको

क्या ख़ौफ़ का मंज़र था तेरे शहर में कल रात
सच्चाई भी अख़बार में पूरी नहीं उतरी


BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS

सारे हवा में घोल दी है नफरतें और हवास अहल सियासत ने
मगर जाने क्यों पानी कुँए का आज तक मीठा निकलता है
ये जो कलम दवात लिये कंधों पे फिरा करते हैं,
मर भी जाएं तो भी शायर नही होने वाले..!


I hope you will have enjoy this websitr BEST SHAYARI IN HINDI FOR INDIAN LOVERS .
Thanks for coming here please give a feedbak in comment section  to improve our website.
you can join with us twitter, facebook,,linkdin, googl +

Comments